Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका - Tips For Beginner
SUBTOTAL :

Follow Us

Earn
 Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

Short Description:

Product Description

 Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका   
Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका

By ZeeeshanTechi.in

आइये आज जानते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका? आज के डिजिटल समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया से लाखों रूपए कमा रहे है। आपने भी सुना होगा या आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे होंगे। आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है, जैसे फेसबुक यूट्यूब व्हाट्सएप अमेज़न जिनका यूज़ करके आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये बतायंगे। आपको बता दे इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। जिसका यूज़ करके आप लाखों रूपये महीना कमा सकते है।

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आप Reel भी बना सकते है। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है। इंस्टाग्राम को लैपटॉप तथा आपके एंड्राइड मोबाइल में चलाया जा सकता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक के भी devotee बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग dynamic रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके है। आइए जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 में नया तरीका?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye   

List of chapters

Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ
आपको बता दे कि इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को की गई थी। इंस्टाग्राम के संस्थापक Kevin Systrom है। इंस्टाग्राम के फेमस होने के बाद Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने इसे नवंबर 2010 में 1 Billion $ देकर खरीद लिया था। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपको डेली पोस्ट पब्लिश करना पड़ेगी। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने पड़ेंगे। हम कुछ तरीके बता रहे है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे Instagram से पैसे कमा सकते है अब सही तरीके नीचे देख सकते है।

Member Promoting से
दूसरे के Instagram Records को प्रोमोट करके
Item को बेचकर
Instagram Records को बेचकर
दूसरे के Brand को Advance करके
Photographs Sell करके
किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Oversee करके
1. Member Promoting

आप Member Promoting के द्वारा भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होगा जिसके बाद कंपनी आपको उसका कुछ कमीशन देगी। आपको Partner Maketing करने के लिए कंपनी के Offshoot Projects को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक दी जाती है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से समान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं। आपको बता दे Amazon और Flipkart वेबसाइट Associate Projects चलती है। आपको इनके Subsidiary Projects को ज्वाइन करना है और अपने इंस्टाग्राम पेज के specialty के हिसाब से प्रोडक्ट की लिंक लेनी है और अपने पोस्ट के Bio में लिंक देना है जो भी आपके इस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उतना आपको कमीशन मिलेगा।

2. दूसरे के Instagram Records को प्रोमोट करके

Instagram पर हर कोई Well known होना चाहता है, आप दूसरे Instagram accounts को advance करके उनसे पैसे ले सकते हैं। जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे supporters हो जाएंगे तब आपसे काफी अकाउंट contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Advance करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप लोगों को बताने के लिए कि आप अकाउंट advancement को acknowledge करते हैं, अपने पेज के Features के सेक्शन में भी डाल सकते हैं। आप एक Advancement का 10 से $20 तक चार्ज कर सकते हैं।

3. Item को बेचकर

यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Item बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Photograph या Video को Offer करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है जिससे जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा Contact कर लेगा।

4. Instagram Records को बेचकर

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में devotee ज्यादा है तो आप अपना account sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा supporter तथा लोगों का commitment ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा adherent तथा commitment होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

5. दूसरे के Brand को Advance करके

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अच्छे Specialty में develop करते हैं तो बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करते हैं, और एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं।

6. Photographs Sell करके

अगर आप एक अच्छे Photographic artist हो तो आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी खींची गई Photographs पर watermark लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा और अपना कॉन्टेक्ट नंबर डालना होगा है अगर आपकी फोट किसी को पसंद आई तो वो आपसे कांटेक्ट करेंगे इस तरह आप Photographs Sell करके भी पैसा कमा सकते है।

7. किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Oversee करके

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से चला लेते हैं तो आप दूसरे के Brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करना होगा इस तरह आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Oversee करके भी पैसे कमा सकते है

तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 में? हमने आपको इंस्टाग्राम के बारे में सारी जानकारी दी है की आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर Devotees कैसे बड़ा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

  1. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
  2. Amazon से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
  3. Paytm पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
  4. Flipkart से पैसे कैसे कमाए 2023 में
  5. Instagram से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित FAQ
  6. इंस्टाग्राम से आप कितने पैसे कमा सकते है
  7. Instagram से आप 10 से लेकर 50 रूपए कमा सकते है।

इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है।
Instagram अमेरिका की कंपनी है।

0 Reviews:

Post Your Review